10 आदतें जो आपको जीवन भर लाभ देगी | 1. धोखेबाज दोस्तों का पत्ता अभी काट दीजिए। 2. वादा उसी से करो जो आपके वादे को निभा सके। 3. फेसबुक और इ...
10 आदतें जो आपको जीवन भर लाभ देगी |
1. धोखेबाज दोस्तों का पत्ता अभी काट दीजिए।
2. वादा उसी से करो जो आपके वादे को निभा सके।
3. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आवश्यकता से अधिक समय कभी ना बिताए ।
4. तुरंत भावनाओं में ना बहे ।
5. रोज पसीना बहाएं और 8-10 गिलास पानी पिए ।
6. 6 घंटे से कम नींद कभी ना लें।
7. गंदे वीडियो देखना तुरंत बंद कर दीजिए।
8. खुद पर भरोसा रखे।
9. अच्छे लोगों की संगति रहे।
10. किताबें पढ़ने और नई चीजें सीखने की आदत डाले।
ऐसी कौन सी आदत है जिसे आप छोड़ना चाहते हैं मगर छूटती नहीं है? कमेंट में बताएं !
पोस्ट पसन्द आई तो पेज को like जरूर करें।
No comments