Page Nav

HIDE

New:

latest

Ads

लोग भाव नहीं देते तो ये करें | Edge Motivational

लोग भाव नहीं देते तो ये करें... 1. हमेशा Available ना रहे, खुद को बिजी पर्सन बनाएं, इससे लोग आपकी अहमियत समझेंगे। 2. फालतू लोगों की फालतू ...



लोग भाव नहीं देते तो ये करें...

1. हमेशा Available ना रहे, खुद को बिजी पर्सन बनाएं, इससे लोग आपकी अहमियत समझेंगे।

2. फालतू लोगों की फालतू बातो को दिल से लगाकर दुखी न हों।

3. जब भी किसी से मिले तो चेहरे पर Smile जरूर होनी चाहिए।

4. किसी भी लड़की को घूरे नहीं, इससे लोग आपको लफंगा समझने लगेंगे।

5. खुद को कभी किसी से कम नहीं समझना चाहिए आप जो कर सकते हैं वो कोई और नहीं कर सकता।

6. किसी को भी उसके कपड़ों से जज न करें, क्योंकि एक अच्छी किताब की कीमत उसके ज्ञान से आंकी जाती है ना कि उसके कवर से ।

7. जब भी किसी बड़े अंकल आंटी से मिले तो उनको अपनी भाषा में प्रणाम करें, इससे उनकी नजरों में आपकी इज्जत बढ़ेगी।

8. जब भी कोई व्यक्ति विशेष आपको अच्छी बात सिखाए तो उसका धन्यवाद करना न भूले।

ऐसी कौन सी आदत है जिसे आप छोड़ना चाहते हैं मगर छूटती नहीं है? कमेंट में बताएं !
पोस्ट पसन्द आई तो पेज को Like जरूर करें।

No comments

Ads-2